Chhotu Chutkula
(01)
पति- "सब्जी में नमक नहीं है !"😠
पत्नी - "वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी...."😬
पति - "तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?"😡
पत्नी - "हम लोग संस्कारी परिवार से हैं 'जले में नमक' नहीं छिडकते।"
😜😜😜😜😜😜😜
(02)
आज मैंने जामुन पेड़ 🌳के नीचे गुलाब🌹 का पेड़ लगाया है
ताकि दोनों पेड़ मिलकर मुझे गुलाब जामुन दे सके 😌
बचपन से ही इंटेलिजेंट हूं पर कसम से कभी घमंड नहीं किया😂😂
(03)
👎👎👎
लड़का – कहाँ हो ....
लड़की – mom dad के साथ..
. dinner कर रही हूँ ..
रेडिसन होटल में ...
घर पहुँच के बात करती हूँ.
तुम कहाँ हो ?
लड़का– जिस भंडारे में तूम खा रही हो . ...
मैं वहीँ तुम्हारे पीछे वाली.
लाइन में परोस रहा हूँ.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना..😜😄😜
(04)
अर्ज किया है --
😝😝
कि तुम होती तो ऐसा होता ,तुम होती तो वैसा होता ,
और अगर तुम न होती तो माँ कसम बहुत पैसा होता ।
😂😝😜 😂😂😂😂😂
(05)
Teacher:-- कल स्कूल क्यों नहीं आये..?
.
boy:-- बीमार था।🤒
.
Teacher:-- अच्छा। तो कल डॉक्टर की दवाई वाली #पर्ची लेकर आना।
.
Boy:--- पर मैें तो बैगा के पास फ़ुंकवाने के लिये गया था ।
😁😁😂😂
(06)
लड़का – “चलती है क्या 9 से 12 ?
लड़की – “चल !”😏
,
लड़का – “कहां ?”😗
,
लड़की – “प्रिंसिपल के पास …!”😀
,
,
लड़का – “लो अब अपनी बहन से
मजाक भी नहीं कर सकता?? …!”
.😋
लड़की – “अरे नहीं बेवकूफ ….
छुट्टी मांगने के लिए !!!”😜😝
👍👍😂😂
(07)
पप्पू ने एक लड़की को
प्रोपोस करने के लिए एक
रोमांटिक कविता लिखी,
कुत्ता मर गया रजाई मे,
मै पागल हुआ तेरी जुदाई मे,
हाथी नाली मे बह नहीं सकता,
ये पप्पू तेरे बिन रह नहीं सकता…
(08)
अप्सरा रावण से : - मुझसे शादी करोगे ।
रावण : - ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha .
अप्सरा : - इसमें हँसने वाली क्या बात है नही करनी तो बता दो.. मैं चली
अप्सरा के जाने के बाद ...रावण गुस्से में ......
सालों आज के बाद केवल बीच वाला ही सिर Ha बोलेगा ।
😝😝😝😝😝😝
(09)
पप्पु🙋- मेरा एक पडोसी👴🏼 है जिसका नाम भगवान है और उसकी बेटी का नाम पूजा👩🏻 है।
.
.
मम्मी👵🏼 कहती थी कि "भगवान की पूजा में मन लगाया कर"।
अब मम्मी को कैसे बताऊँ कि पूजा में तो मन लग गया है लेकिन भगवान नहीं मान रहा।
😜😜😜😜😜
(10)
😜😜😜😜😜😜😜😜
Qus:- दुनिया के दो सबसे बङे घातक और खतरनाक हथियारो के नाम लिखो..?
Ans:- 1. बीवी के आंसू और
2. पड़ोसन की स्माइल
(11)
बेचारा आदमी :जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..😊
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..😒
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है...😂
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है...!!😝😝😝😝😝😝😝😝😝
(12)
Comments
Post a Comment