तु मेरे गांव को गंवार कहता है
तू मेरे गांव को गँवार कहता है
तेरी बुराइयों को हर अख़बार कहता है,
और तू मेरे गांव को गँवार कहता है।
ऐ शहर मुझे तेरी औक़ात पता है,
तू बच्ची को भी हुस्न ए बहार कहता है।
थक गया है हर शख़्स काम करते करते,
तू इसे अमीरी का बाज़ार कहता है।
गांव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास,
तेरी सारी फ़ुर्सत तेरा इतवार कहता है।
मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहे हैं,
तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है।
वो मिलने आते थे कलेजा साथ लाते थे,
तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है।
बड़े-बड़े मसले हल करती थी पंचायतें,
अंधी भ्रस्ट दलीलों को दरबार कहता है।
अब बच्चे भी बड़ों का अदब भूल बैठे हैं,
तू इस नये दौर को संस्कार कहता है।
The casino - DrmCD
ReplyDeleteWith a 하남 출장샵 stay at Jomato in the Marina 제천 출장안마 District of Puerto Rico, you'll be 화성 출장샵 centrally located 시흥 출장안마 in the Marina District of Puerto Rico. The casino is 창원 출장안마 open