सवाल ही सवाल छत्रपाल
लाईन मे आइये
लोग कहते हैं -
जिंदगी के मूल्य
बहुत बड़े हैं
परंतु हम तो जन्म से
मृत्यु तक लाइन में खड़े हैं
मेरी मां
अस्पताल में लाइन में
खड़ी थी
जब मेरे पैदा होने की
घड़ी थी
जन्म के बाद
पिताजी को
लाइन में खड़ा पाया
तब स्कूल में मेरा
दाखिला हो पाया
फिर रोजगार दफ्तर की लाइन
नौकरी के लिए लाइन
नौकरी में जाने के लिए
बस ट्रेन में लाइन
इतनी लाइन हो गई कि
मेरी जिंदगी
आउट ऑफ लाइन हो गई
आपको कभी उस
दर्द का एहसास होता है
जब हजारों बोरा धान
पैदा करके किसान
चावल के लिए
लाइन में खड़ा होता है
पर लाइन से रहने में
और लाइन में रहने से
आदमी आगे बढ़ गया
लक्ष्मण ने खींची
जानकी के आगे लाइन
पार कर लिया
तो हरण हो गया
पाकिस्तान और भारत
के बीच लाइन
भारत ने मर्यादा निभाई
पाकिस्तान ने मिटाई
पाकिस्तान को कबड्डी का
छोटा सा नियम
समझ में नहीं आता है
लाइन छू जाए
तो खिलाडी आउट हो जाता है
छोटे छोटे चीनी
सीमा की बड़ी लाइन मिटाएंगे
अगर भारत ने
चाइना का माल
लेना बंद कर दिया
तो और छोटे हो जाएंगे
इसलिए एक चेतावनी
चीन और पाकिस्तान के नाम
लाइन से रहें
लाइन में रहे
आवाम को एक बात
समझाओ
दूसरे की लाइन मिटाओ मत
अपनी लाइन बढ़ाओ
अगर आप दूसरे की
लाइन मिटाएंगे
तो अपनी नजर में
गिर जाएंगे
शिकागो की छाती में
स्वामी विवेकानंद ने
"माय डियर ब्रदर एंड सिस्टर"
कहकर इतनी बड़ी लाइन खड़ी की थी
कि पूरे विश्व को
ताली बजानी पड़ी थी
लाइन का मतलब
होता है अनुशासन
व्यवस्था और संस्कार
इसे करना चाहिए स्वीकार
लोग कहते हैं
हम क्यों खड़े हो ?
लाइन में
हम तो वी आई पी है
आपने भी क्या बात कही
कौन कहता है
आपको लाइन में
खड़े होने की जरूरत नहीं
आप बड़े लोग हैं
अगर आप लाइन में
खड़े हुए तो
हमारी इज्जत बढ़ जाएगी
और हमारे आपके बीच
जो लाइन है
वह अपने आप
मिट जाएगी
लाइन का मतलब
समानता हमजोली
ना कोई राजा भोज
ना कोई गंगू तेली
हमारी कोशिश होती है
कितनी भी उठा पटक
करनी पड़े
पर लाइन में
खड़ा मत होना पड़े
आखिर क्यों ?
लाइन में खड़े होने से
आप छोटे नहीं हो जाएंगे
दिमाग की धूल पोछो
खास हो ठीक है
आम लोगों के साथ
खड़े होने की सोचो
याद रखें
कल जब आप
लाइन तोड़कर
आगे जाएंगे
तो पीछे से किसी को
चिल्लाता पाएंगे
भाई साहब !
लाइन में आइए
यह आपका सम्मान है
या अपमान
समझ गए श्रीमान
इसलिए मुस्कुराइए
और लाइन में आइए
यही हर सुबह का हाल है
यह भी एक सवाल है
Comments
Post a Comment