chhatrapal ki sayri
(01)
सफेद साड़ी पे तुम लाल बिन्दी लगाती हो
खुदा कसम बिल्कुल एम्बुलेंस नजर आती हो
फर्क सिर्फ इतना है कि
वो घायलों के लेकर जाती है
और तुम घायल करके जाती हो
(02)
खुदा कसम बिल्कुल एम्बुलेंस नजर आती हो
फर्क सिर्फ इतना है कि
वो घायलों के लेकर जाती है
और तुम घायल करके जाती हो
(02)
निगाहे निगाहों से मिलाकर तो देखो
कभी किसी को अपना बनाकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
कभी तुम साबुन से नहा कर तो देखो
(03)
कभी किसी को अपना बनाकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
कभी तुम साबुन से नहा कर तो देखो
(03)
तुम पास आए..........
युं मुस्कुराये.. .......
अपने 32 दांत तुमने दिखाएं
देख के मेरा दिल
फूट-फूट कर रोता है
यार ..............
तुम से ब्रश भी ठीक से नहीं होता है
(04)
ना कर घमंड अपने ही सूरत पर
सब दो दिन की मस्ती है
तेरी सूरत तब तक सलामत है
जब तक Fair and Lovely सस्ती है
(05)
कभी अपने हिम्मत को आजमाना चाहिए
बुरे वक्त में भी मुस्कुराना चाहिए
जब 10 दिन में खुजली ना मिटे
तो 11 दिन नहाना चाहिए
(06)
हाथों में पेन है
लेकिन बस तक निराला
सूरत तो काली है
लेकिन पाउडर उजाला
(07)
धोती ने कहा पैजामे से
हम दोनों बने हैं धागे से
फर्क सिर्फ इतना है
मैं खुलता हूं पीछे से
और तुम आगे से
(08)
युं मुस्कुराये.. .......
अपने 32 दांत तुमने दिखाएं
देख के मेरा दिल
फूट-फूट कर रोता है
यार ..............
तुम से ब्रश भी ठीक से नहीं होता है
(04)
ना कर घमंड अपने ही सूरत पर
सब दो दिन की मस्ती है
तेरी सूरत तब तक सलामत है
जब तक Fair and Lovely सस्ती है
(05)
कभी अपने हिम्मत को आजमाना चाहिए
बुरे वक्त में भी मुस्कुराना चाहिए
जब 10 दिन में खुजली ना मिटे
तो 11 दिन नहाना चाहिए
(06)
हाथों में पेन है
लेकिन बस तक निराला
सूरत तो काली है
लेकिन पाउडर उजाला
(07)
धोती ने कहा पैजामे से
हम दोनों बने हैं धागे से
फर्क सिर्फ इतना है
मैं खुलता हूं पीछे से
और तुम आगे से
(08)
दिल है तो इश्क है
इश्क है तो मोहब्बत है
मोहब्बत है तो दर्द है
दर्द है तो झंडू बाम हैं
(09)
ना इश्क .....
ना प्यार .......
ना मोहब्बत यारो ....
देवदास की तरह जंग मत हारो
ना कोई चंद्रमुखी ......
ना कोई पारो ........
इंडिया आजाद है यारो ......
हर एक को लाइन मारो ...........
इश्क है तो मोहब्बत है
मोहब्बत है तो दर्द है
दर्द है तो झंडू बाम हैं
(09)
ना इश्क .....
ना प्यार .......
ना मोहब्बत यारो ....
देवदास की तरह जंग मत हारो
ना कोई चंद्रमुखी ......
ना कोई पारो ........
इंडिया आजाद है यारो ......
हर एक को लाइन मारो ...........
(10)
कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था !
खेलने की मस्ती थी दिल ये आवारा था !!
कहाँ आ गए इस अजनबी शहर (दिल्ली) में हम !
वो कच्चे घर वाला मेरा गांव कितना प्यारा था !
(11)
मुझको छाँव में रख दिया और खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में
(12)
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में;
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में;
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती;
वो तो गोल गप्पे और पपड़ी खाती फिरती है बाज़ार में
(13)
एक शराबी की शादी के कार्ड पर लिखवाया गया..
चखना होगा,दारू भी होगी
और सारा जमाना भी होगा.
हमारे चाचू की शादी में आपको
पव्वा लगाने आना ही होगा!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂🙃
(14)
दुनियां मै चार काम बहुत् मुश्किल हें…!!!
.
1:- चीटी को लिपस्टिक लगाना…!!!
😜
2:- हाथी को गोद मै बिठाना…!!!
😳
3:- मछर को कपड़े पहनाना…!!!
😃
और…!!!
.
4:- बीवी को समझाना…!!!
👌👌😳😁😷😁😳👌👌
(15)
भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जंहा
बच्चे बोर्नविटा से,
महिलाए फेअर एण्ड लवली से
और
पुरुष रजनीगन्धा से कामयाब होते है।
बाकी डिग्री-विग्री सब भ्रम है!
😜😜😜😜😜
(16)
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
(17)
जिंदगी के रहो में उनका अहसास है
हर कदम में उनसे प्यार है
इस नादान दुनिया को क्या बताये
हमारे लिए तो हर दिन प्रेम का तैवहर है
(18)
लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना,
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना,
पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना,
बहुत दर्द सहकर सीखा है हम ने मुस्कुराना.
(19)
दिल दो किसी एक को;
वो भी किसी नेक को;
जब तक मिल ना जाए कोई;
ट्राई करते रहो हर एक को।
(20)
हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो;
हर इंसान को अपना बनाते रहो;
जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड;
तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!
(21)
मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है;
अर्ज़ किया है;
मुस्कुरा कर लडको को पागल बनाना तो हसीनो की इक अदा है;
और जो कमबख्त उसे मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है!
(22)
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
वाह-वाह;
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
आज कल की लड़कियों से ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!
(23)
हां बोलेगी तो एक्सेप्ट करूंगा
ना बोलेगी तो मेहनत करूंगा
जब तेरे लायक हो जाऊंगा
फिर से एक बार प्रपोज करूंगा
लेकिन लाइफटाइम प्यार तुझसे ही करूंगा
(24)
Jaan Se Bhi Zyada Unhe Pyaar Kiya Karte The
Yaad Unhe Din-Raat Kiya Karte The
Ab Un Raahon Se Guzra Nahi Jaata
Jahan Baith Kar Unka Intzaar Kiya Karte The.
(25)
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता |…
(26)
रोमॅंटिक शायरी
आप की यही बात हमको बेकरार करती है,
आप मन की बात दिल मे चुपाके क्यो रखते हो,
मूज़े पता हे की आपको हमसे ही प्यार है तो,
आप हमसे प्यार का इज़हार क्यो नही करते हो...
(27)
रोमॅंटिक शायरी
यू तो हर दिल में एक कशिश होती है,
हर कशिश में एक ख्वाहिश होती है,
मुमकिन नही सभी के लिए ताज महल बनाना,
लेकिन हर दिल में एक मुमताज़ होती है...
(28)
हास्य शायरी
अर्ज़ किया है
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो
ज़रा गौर फरमाइये
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीट
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
(29)
हास्य शायरी
आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी
फिर वही कड़कती रात होगी
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!
(30)
ग़ज़ल शायरी
तेरी हर बात मोहब्बत में...
तेरी हर बात मोहब्बत में गंवारा करके
दिल के बाज़ार में बैठे हैँ ख़सारा करके
एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे
वो अलग हट गया आँधी को इशारा करके
मुन्तज़िर हूँ कि सितारों की ज़रा आँख लगे
चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके
मैं वो दरिया हूँ कि हर बूँद भंवर है जिसकी
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।
Comments
Post a Comment